गेहूं की बाली है,अमवा की डाली है
चारों ओर बहती पवन मतवाली है।
पीताम्बरी सरसों कैसे लजाती है ,
झूम झूम कैसे शरमाती इतराती है।
कोयलिया काली बावरी हुई जाती है ,
कुहू कुहू करती सबको तडपाती है।
नई कली कैसे मंद मंद मुस्काती है
तरु तरु नई कोपल नई आस जगाती है।
कचनार, ढाक पलाश में आग लग जाती है
मादक पछुआ जब उनको सहलाती है ।
सारी दिशायें कैसे मुखरित हो जाती हैं
बसंतागम की आहट जब पाती हैं।
चारों ओर बहती पवन मतवाली है।
पीताम्बरी सरसों कैसे लजाती है ,
झूम झूम कैसे शरमाती इतराती है।
कोयलिया काली बावरी हुई जाती है ,
कुहू कुहू करती सबको तडपाती है।
नई कली कैसे मंद मंद मुस्काती है
तरु तरु नई कोपल नई आस जगाती है।
कचनार, ढाक पलाश में आग लग जाती है
मादक पछुआ जब उनको सहलाती है ।
सारी दिशायें कैसे मुखरित हो जाती हैं
बसंतागम की आहट जब पाती हैं।
7 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर कृति है
---
गुलाबी कोंपलें
manmohak rachana,ek dam lajawaab
बहुत सुन्दर गीत है।बधाई।
प्रकृति के बेहद्द करीब ले जाती है
आपकी ये अनुपम रचना .....
नवगीत का मधुरिम आभास ....
बधाई . . . . .
---मुफलिस---
sachmuch bahut hi pyari rachna hai
वाह वाह!!
मन को वसंती वसंती कर दिया आपने.
poonam ji , namaskar,
main pahli baar aapke blog par aaya hoon ,, aapki saari rachnaaye padhi , mujhe aapki kavitaye bahut pasadn aayi aur specially ye waali kavita mujhe bahut acchi lagi , basant ke rang ji uthe hai aapki kavita me ..
aapka dhanywad.
regards
vijay
www.poemsofvijay.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें